Oppo new Mobile Launch-
oppo कंपनी भारतीय यूजर के लिए के लेके आ रही है एक नया 5G फ़ोन जिसका नाम ओप्पो K12x 5G है| Oppo कंपनी इस महीने की 29 जुलाई को नया स्मार्टफोन ‘ओप्पो K12x 5G को लांच करने जा रही है| कंपनी ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर डेट को कन्फर्म कर दिया है
ओप्पो K12x 5G की 5 Quality –
Oppo new Mobile Launch-मोबाइल का डिजाइन
ओप्पो K12x 5G की डिजाइन के बारे में बताया जा रहा है की अल्ट्रा-स्लिम प्रीमियम डिजाइन का है अगर मोबाइल के लुक की बात करे तो one plus nord Ced4 lite जैसे ही है मोबाइल की थिकनेस 7.678 MM है और मोबाइल का बजन 186 Gram है| मोबाइल ओप्पो K12x 5G Breeze Blue और Midnight Violet में ही उपलब्ध होगा मोबाइल के वर्टिकल सेप में डूअल रियर कैमरा है मोबाइल के लेफ्ट फ्रेम में सिम ट्रे का सेटअप दिया गया है और मोबाइल के राइट फ्रेम में ऊपर वॉल्यूम एवं उसके नीचे पावर बटन दिया गया है मोबाइल के लोअर फ्रेम पर स्पीकर और युएसबी टाइप सी दिया गया है
डिस्प्ले- ओप्पो K12x 5G में कंपनी ने 120Hz के साथ 6.67-इंच का डिस्प्ले दिया इसकी brightness 1600 नीटस है और रेजोल्यूशन 2400*1080 है डिस्प्ले के बारे में यह भी दावा किया जाता है यह स्प्लेश टच टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है
बैटरी– कंपनी की तरफ से जानकारी दी गयी है की ओप्पो K12x 5Gफ़ोन की पावर 5100mah बैटरी है और ऐसे चार्ज करने के लिए 45वाँट सुपरफास्ट चार्जर दिया गया है
Oppo new Mobile Launch Ai linkboost- ओप्पो ने अपने इस फ़ोन में Ai linkboost technology का इस्तेमाल किया है| इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल मोबाइल नेटवर्क को अच्छा करना हैं इसका सबसे बड़ा बेनिफिट यह है कि यदि आप कही भीड़भाड़ ,ट्रैन या अंडरग्राउंड में है तो इससे आपको एक अच्छा नेटवर्क मिलेगा और आप अच्छे से कॉल कर सकेंगे
मेमोरी- यह मोबाइल 8Gb Ram और 256Gb storage ,12Gb Ram और 512Gb storage के साथ देखने को मिल सकता है और मोबाइल में 1TB तक का मेमोरी कार्ड देखने को मिलेगा और मोबाइल में 8GB वर्चुअल रैम भी भी देखने को मिल सकती है
कैमरा- इस मोबाइल में डुअल रियल कैमरा सपोर्ट करता है इसका कैमरे फोटोग्राफी के लिए बहुत अच्छा कैमरा है इस मोबाइल बैक पेनल पर एफ 1.8 अपर्चर और 50 mp कैमरा दिया गया है और सेल्फी के लिए 18mp का कैमरा दिया गया है|
प्राइस-अभी तक कंपनी की तरफ से प्राइस की कोई अपडेट नहीं दी गयी है लेकिन अनुमान लगाया जा सकता है की जी इसकी लॉचिंग प्राइस रहेगी वो 20000 से 25000 के बीच में रहेगी जिस तरह के मोबाइल में फीचर्स और लुक्स अभी तक कंपनी की तरफ से जो सामने आया है उसके हिसाब से मोबाइल काफी अच्छा रहेगा
Buy कैसे करे- 29 जुलाई के बाद मोबाइल फ़ोन Amozon और Flipcart पर देखने के लिए मिल सकता है|
Read More- Realme 13 Pro 5G Series 2024: भारत में लांच जाने प्राइस और फीचर्स