विकास सर की Drishti Coaching हुयी सील-
यह कोचिंग दिल्ली के राजेंद्र नगर में स्थित है इसके बाद में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बड़ा एक्शन लिया है| केंद्रीय मंत्रालय ने इस हादसे की जाँच के लिए बनायी और बेसमेंट में हुए हादसे के जाँच होगी| इस कमेटी में एडिशनल सेक्रेटरी , प्रधान सचिव , दिल्ली सरकार, दिल्ली पुलिस और गृह मंत्रालय के तौर शामिल होंगे| यह कमेटी 30 दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट देगी|
द्रष्टि कोचिंग की स्थापना कब हुयी थी-
विकास दिव्यकीर्ति ने इस कोचिंग सेंटर की स्थापना नवंबर 1991 में की थी दृष्टी द विजन की वेबसाइट से दी जानकारी के मुताबिक इस कोचिंग के अलावा इनकी कई शहरों में ब्रांचे है| लेकिन इनका मुख्य संस्थान दिल्ली के मुखर्जी नगर में स्थित है इसके अलावा एक ब्रांच दिल्ली के करोलबाग में स्थित है|
दिल्ली के राजेंद्र नगर में स्थिति कॉचिंग सेंटर में पानी भरने की बजह से तीन छात्रो की शनिवार को मौत हुयी| इस घटना में मरे गए छात्रो के बारे में श्रेया यादव(25) जो की उत्तरप्रदेश गाज़ियाबाद की रहने वाली थी, तान्या सोनी (25) तेलंगाना की और नेविन डाल्विन (28)जो की केरल के एर्नाकुलम के रहने वाले थे| इस घटना के बाद दिल्ली की सड़को पर छात्र उतर आये है और इस कोचिंग के मालिक और कोऑडिनेटर के अलावा 5 लोगो को गिरफ्तार किया गया है| दिल्ली पुलिस ने इस हादसे में अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया है|
3 स्टूडेंट की डूबने के कारण हुयी मौत-
- श्रेया यादव जिनकी उम्र 25 साल थी जो उत्तरप्रदेश के गाज़ियाबाद जिले की रहने वाली थी इन्होने 2024 में ही कोचिंग ज्वाइन किया थे|
- नेविन डाल्विन जिनकी उम्र 28 साल थी जो केरल के रहने वाले थे ये पिछले 8 महीनो से आईएएस की तैयारी कर रहे है|
- तान्या सोनी जिनकी उम्र 25 साल थी ये तेलंगाना के सिकंदरा की रहने वाली थी ये पिछले एक साल से आईएएस की तैयारी कर रही थी|
3 पॉइंट में जाने छात्र कैसे डूबे-
- पानी का प्रेशर ज्यादा होने की बजह से गेट टूट गया और लाइब्रेरी में पानी घुस गया और उसके कुछ देर बाद पानी 10-12 फ़ीट तक भर गया|
- छात्रों को बचाने के लिए रस्सिया फेंकी गयी और उसके बाद में पानी इतना गन्दा था की उसमे रस्सिया नहीं दिखी|
- देर रत के बाद उसमे पानी ज्यादा होने की बजह से उसमे से निकल पाना मुश्किल था उसके बाद में काफी समय के 3 लोगो के शव मिले जिसमे से 2 लड़की और 1 लड़का था|
बाते दे की 27 जुलाई देर शाम बेसमेंट में पानी भरने की बजह से तीन छात्रों की मौत हो गयी इसके बाद दिल्ली के अलग-अलग कोचिंग सेंटर के छात्र धरना प्रदर्शन पर बैठे हुए है दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मृतक छात्रों को 10-10 लाख रुपये देने का एलान किया| उपराज्यपाल ने कहा की जिन छात्रों की जान गयी है उन्हें सही मुहाबजा मिले|
एमसीडी की बड़ी कार्रवाई, अभी तक 13 कोचिंग सेंटर हुए सील-
दिल्ली एमसीडी ने ओल्ड राजेंद्र नगर में हुए बाद बड़ी कारवाई की है इसमें कई बड़ी कोचिंग के खिलाफ कारवाई की गयी है दिल्ली के अलग-अलग जगह पर चल रहे 13 कोचिंग सेंटर सील कर दिए गए है| ऐसा ही एक मामला पिछली साल मुखर्जी नगर में एक कोचिंग सेंटर में आग लगी थी उसके बाद सभी कोचिंग सेंटर की जाँच हुयी थी|
दृष्टी कोचिंग की टॉप 5 ब्रांचेज कहा-
- करोल बाघ में स्थित दृष्टी कोचिंग केवल अंग्रेजी माध्यम के छात्रों को अपनी सेवाएं प्रदान करती है|
- प्रयागराज उत्तरप्रदेश में स्थित दृष्टी कोचिंग यह केवल अभ्यार्थियों को सिविल सेवा परीक्षा में सफलता सुनिश्चित करने में उनका प्रोत्साहित करती है|
- जयपुर स्थित हमारा केंद्र छात्रों को सिविल सेवा परीक्षाओ की तैयारी में उनका भबिष्य सुनिश्चित करती है|
- लखनऊ यह दृष्टी कोचिंग की सबसे नवीनतम शाखा है जो की सिविस परीक्षा करने हेतु छात्रों को एक सुनिश्चित भबिष्य की और ले जाती है|
- दृष्टि कोचिंग ने इंदौर में एक नयी शाखा के साथ भारत के केंद्र में अभ्यार्थियों को कुशल मार्गदर्शन प्रदान किया है|