Double iSmart New Upcoming Movies 2024-
तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार एक्टर राम पोथीनेनी की 2024 में रिलीज़ होने वाली मूवी Double iSmart मूवी की रिलीज़ डेट आचुकी है ये मूवी एक साइंस फिक्शन एक्शन मूवी है| इस मूवी में राम पोथीनेनी शंकर का रोल निभाते नज़र आएंगे। इस मूवी का पहला पार्ट स्मार्ट शंकर 2019 में आया था इस मूवी में शंकर ने जो भोकाल पैदा किया था वो बहुत ही खरतनाक था आने वाली मूवी में विलेन के रूप में संजय दत्त नज़र आएंगे।
Double iSmart New Upcoming Movies 2024- Review-
इस मूवी में राम पोथीनेनी ने शंकर का रोल निभाते नज़र आएंगे और मूवी में शंकर का दिमाग बहुत ही स्मार्ट है और फाइट करने में ज्यादा एक्सपर्ट है और उसे लड़कियों में बहुत ज्यादा इंटरेस्ट होता है बिग्ग बैल का किरदार कर रहे संजय दत्त अपने अलग अंदाज में दिखेंगे और उन दोनों में दुश्मनी हो जाती है जब विलेन के पास शंकर को मरने के सरे रस्ते बंद हो जाते है तो वो उनके दिमाग में एक चिप यानि मेमोरी कार्ड डलवाते है जो 3 से 4 दिन में अपडेट होता है इस पूरी मूवी के बैकग्राउंड में शंकर के मंत्रो की रिथम आपको रिलैक्स फील करती नज़र आएगी|
इस मूवी में आपको भर भर के फाइट और साइंस फिक्शन देखने को मिलेगी इस मूवी में शंकर ने एक पुलिस वाले को मारा और फिर पुलिस डिपार्टमेंट उनके पीछे उन्हें मरने के लिए लगे हुए है ऐसे में उनका दिमाग में एक मेमोरी ट्रांसप्लांट किया गया और फिर उनका सामना बिग्ग बैल कहे जाने वाले संजय दत्त से हुआ ऐसे में विलेन का रोल लोगो को बहुत पसंद आएगा|
Double iSmart Director-
इस मूवी को डायरेक्ट करने वाले जगनाथ जी है जिन्होंने इस मूवी को डायरेक्ट, प्रोडूसर और स्क्रीनराइटर तीनो का काम किया है इन्होने तेलुगु सिनेमा में कई बड़ी फिल्मे दी और उन्होंने कई भाषाओ में फिल्मे डायरेक्ट की इन्होने अपने करियर की सबसे पहली फिल्म बद्री से डेब्यू किया उसके बाद में पोकिरी जैसी फिल्मे बनायीं हिसे लोगो ने काफी पसंद कुया और इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में बुड्ढा होगा तेरा बाप जैसी फिल्म को डायरेक्ट किया इस फिल्म को ऑस्कर अवार्ड के नॉमिनेट किया गया था इस फिल्म के मेन रोल में अमिताभ बच्चन नज़र आये थे|
Double iSmart एक्टर और एक्ट्रेस-
इस्मार्ट शंकर में एक्टर का रोल राम पोथीनेनी ने किया है और वही पर एक्ट्रेस काव्या थापर मुख्य भूमिका में नज़र आयी थी|
Double iSmart cast and crew-
यह मूवी डबल स्मार्ट शंकर मूवी के डायरेक्टर, प्रोडूसर और राइटर जगनाथ जी है और इस फिल्म के स्टार कास्ट में राम पोथीनेनी और विलेन संजयदत्त और एक्ट्रेस काव्या थापर नज़र आएगी। इस मूवी का म्यूजिक मणि शर्मा ने दिया है इस फिल्म की एडिटिंग का काम कार्तिका श्रीनिवासन ने किया है इसके बाद में सिनेमैटोग्राफी का काम जियानी जियानेली और श्याम के. नायडू ने किया है इस मूवी को कनेक्टेड प्रोडक्शन कंपनी के बैनर में बनी हुयी है|
Double iSmart रिलीज़ डेट और बजट-
Double iSmart की रिलीज़ डेट 15 अगस्त 2024 को रिलीज़ होगी यह फिल्म 15 अगस्त को सिनेमा घरो में लगेगी ऐसे में इस मूवी को तेलुगु और 4 अलग भाषाओ में रिलीज़ किया जायेगा इस हिंदी, मलयालम, कन्नड़ और तमिल में रिलीज़ किया जायेगा इस मूवी का बजट लगभग 100 करोड़ के आस पास का है|
iSmart shankar 2019-
हम आपको 2019 की मूवी के बारे में बता रहे है इस मूवी के शुरू में एक चूहे पर एक्सपेरिमेंट किया गया थे जो सक्सेस रहा था यह एक्सपेरिमेंट उसके माइंड का था ऐसे में शंकर को एक लड़की से प्यार हुआ और वो लड़की एक राम मूर्ति ने मरवा दी शंकर उसे बहुत प्यार करता था जब उसे यह पता लगा तो वो उसे मार्के के लिए उसके पीछे लग गया और उसने उसके दिमाग में चिप को ट्रांसप्लांट कराया जो की फ़ैल हो गया और फिर जब उसे पता लगा तो उसने उनको मरने का प्लान बनाया और ऐसे मूवी का एन्ड हुआ| क्या आपने यह मूवी देखि है|