Ind vs Sl 3rd Odi match 2024:
इंडिया और श्रीलंका में खेले गए तीसरे वन डे मैच में श्रीलंका ने इंडिया को 110 रनो से हराकर सीरीज को 2.0 से अपने नाम किया| श्रीलंका के खिलाफ भारत ने 27 साल से कोई भी सीरीज नहीं हारी|
Ind vs Sl Odi series – श्रीलंका ने अंतिम सीरीज कब जीती
श्रीलंका ने भारत को अंतिम बार 1997 में अर्जुन राणातुंगा की कप्तानी में 3.0 से सीरीज अपने नाम की थी और उसके बाद श्रीलंका को कभी भी नहीं जीती लेकिन 27 साल बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा|
Ind vs Sl 3rd Odi match 2024 श्रीलंका टीम-
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के ओपनर पथुम निसंका ने 65 बॉल में 45 रन बनाये और अविस्का फर्नांडो ने 102 गेंदे खेलते हुए 96 रन बनाये इनको रियान पराग ने एलबीडबल्यू किया और कुसल मेंडिस ने 59 रन बनाये इस मैच में रियान पराग ने 3 विकेट लिए अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुन्दर और सिराज को 1-1 विकेट मिला और श्रीलंका की टीम ने 7 विकेट गवाकर 248 रनो का लक्ष्य दिया|
Ind vs Sl 3rd Odi match 2024 इंडियन टीम-
इंडिया टीम को 248 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरे इंडिया टीम के ओपनर रोहित शर्मा ने 20 गेंदों में 35 रन बनाये और शुभमन गिल ने 14 गेंदों में 6 रन, विराट कोहली ने 18 गेंदों में 20 रन और ऋषभ पंत ने 9 गेंदों में 6 रन बनाये और वाशिंगटन सुन्दर ने 30 रन, श्रेयस अय्यर ने 7 गेंदों में 8 रन बनाये और पूरी टीम 138 रनो पर आल आउट हो गयी श्रीलंका के बॉलर्स के सामने इंडिया की पूरी रणनीति फेल होगयी और इंडिया 27 साल बाद वन डे सीरीज हार गया इस सीरीज में दुनिथ वेल्लालागे ने 5 विकेट और महीश तीक्षणा , जेफरी वांडरसे को 2-2 विकेट मिले
कप्तान रोहित शर्मा और हेड कॉच गौतम गंभीर की वन डे टीम को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा ऐसे में टीम को कई साल बाद श्रीलंका से करारी हर मिली है श्रीलंका बॉलर्स पूरी सीरीज में इंडियन टीम पर हाबी नज़र आये है कोई भी खिलाडी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका|