Ind vs Sri Lanka 2nd Match ODI 2024- श्रीलंका ने रविवार को आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेली जा रही 3 वन डे मैच की सीरीज का दूसरे मुकाबले में भारत को 32 रनो से हराया| श्रीलंका ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और 240 रनो का लक्ष्य दिया टारगेट को चेस करने उतरी भारत की टीम 208 रन ही बना पायी|
Ind vs Sri Lanka 2nd Match ODI 2024- भारत और श्रीलंका के बीच चल रही 3 मैचों की वन डे सीरीज का दूसरा मुकावला रविवार को आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया| श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और 240 रन बनाये| और इस टारगेट का पीछा करने ऊपरी इंडिया की टीम केवल 208 रन ही बना पायी और श्रीलंका से 32 रनो से हर गयी और सीरीज में श्रीलंका ने 1-0 की बढ़त बना ली है और श्रीलंका की टीम के स्पिनर वांडरसे ने टीम के सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए|
Sri Lanka team:
श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और टीम की शुरुआत करने आए श्रीलंका टीम के ओपनर पथुम निसंका और अविस्का फर्नांडो ने पारी की शुरुआत की और पहले ही ओवर में पथुम निसंका को बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटना पड़ा उसके बाद अविस्का फर्नांडो और कुसल मेंडिस ने पारी को सभालते हुए फर्नांडो ने 40 रन , मेंडिस ने 30 बनाये| समरविक्रमा ने 14 रन, असलंका ने 25 रन बनाये , दुनिथ बेल्लालगे ने 39 रन , जनित लियांगे ने 12 रन बनाये टीम के लिए 40 रन जोड़े कुसल मेंडिस ने और दनजय ने 15 रन बनाये| श्रीलंका के 9 विकेट पर 240 बने इसमें वाशिंगटन सुन्दर ने 3 विकेट और कुलदीप यादव ने 2 विकेट लिए और सिराज और अक्षर पटेल को 1-1 विकेट मिला|
Ind team:
श्रीलंका ने 241 रनो का टारगेट दिया और टारगेट का पीछा करने उतरे इंडिया टीम के ओपनर ने एक अच्छी शुरुआत दी और दोनों के बीच 97 रनो की पार्टर्नशिप की रोहित शर्मा ने 44 गेंदों में 64 रन बनाये और शुभमन गिल ने 44 गेंदों में 35 रन बनाये और उसके बाद में विराट कोहली ने 19 गेंदों में 14 रन , शिवम दुवे बिना खाता खोले पवेलियन लोटे, श्रेयस अय्यर ने 9 गेंदों में 7 रन और केएल राहुल बिना खाता खोले ही पवेलियन लोटे, टीम के लिए 44 गेंदों में 44 रन अक्षर पटेल ने , वाशिंगटन सुन्दर ने 40 गेंदों का सामना करते हुए केवल 15 रन ही बनाये, कुलदीप यादव ने 7 ,मोहम्मद सिराज ने 4 और अर्शदीप सिंह ने 3 रन बनाये और टीम 208 रन ही बना पायी| श्रीलंका के स्पिनर वांडरसे ने शुरुआत के 6 विकेट लिए और चरिथ असलंका को 3 विकेट मिले|
Read More: Ind vs Sri Lanka 2nd Match ODI 2024-यहां पढ़े इंडिया और श्रीलंका टीम स्क्वाड के बारे
Player of the match- श्रीलंका की तरफ से स्पिन गेंदबाज़ वांडरसे को प्लेयर ऑफ़ दा मैच रहे इन्होने इस मैच में 10 ओवर में 33 रन देकर 6 विकेट लिए|