IQOO Z9 Turbo 2024- यह मोबाइल 24 अगस्त को लांच होगा और इसमें क्या-क्या फीचर्स और बैटरी,कैमरा,रेम और रोम के बारे में बताया गया है|
IQOO Z9 Turbo 2024 की समरी-टर्बो का ये अपकमिंग मोबाइल है| यह फोन 144Hz रिफ्रेश रेट और 6.78-इंच की टचस्क्रीन के साथ आएगा जिसका रिज़ॉल्यूशन 1260*2800 पिक्सल में है यह फोन ऑक्टा-कोर व्कालकॉम स्नैपड्रगन 8s Gen 3 प्रोसेसर के साथ आएगा और इस फोन में 80w का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है| इसमें 256 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज है| IQOO Z9 Turbo का डायमेंशन 163.72 हाइट, 75.88 विड्थ और 7.98mm की थिकनेस है और इसका बजन 194 ग्राम है|
इसमें कनेक्टिविटी के लिए IQOO Z9 Turbo में wi-fi 802.11 इनएफसी और यूएसबी टाइप सी है इसमें एक्सेलेरोमीटर,जायरोस्कोप, प्राँक्सिमिटी,सेंसर दिया गया है और इसके साथ ही फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस लोक भी दिया गया है|
IQOO Z9 Turbo 2024 मोबाइल का कैमरा ,बैटरी और डिस्प्ले के बारे में-
कैमरा- इस मोबाइल में रियर पैनल पर 50- मेगापिक्सल और डुअल कैमरा 8-मेगापिक्सल दिया गया है इसका फ्रंट कैमरा 16- मेगापिक्सल का है इसमें पॉपअप कैमरा उपलब्ध नहीं है|
डिस्प्ले- IQOO Z9 Turbo 2024 में आने वाले मोबाइल का डिस्प्ले 6.78 इंच का फ्लैट Oled पैनल होगा हो| कि 1.5k का रिजाँल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट, 2160Hz Pwm डिमिंग और एक इन-स्क्रीन फिंगरफ्रिंट सेंसर के साथ आएगा|
बैटरी- इस फोन की बैटरी 6000mAh की है और इसमें 6k vc हीट डिसिपेशन यूनिट जैसी अन्य सुभिदाये दी गयी है|