Rohit Sharma Biography in hindi-
भारत के महान बल्लेबाज रोहित शर्मा के जीवन परिचय के बारे में उनका जन्म और करियर कहा से शुरू किया| उनकी नेटवर्थ, इंटरनेशनल डेब्यू कब किया और आईपीएल में किस टीम से खेलते है और उनकी नेटवर्थ क्या है| और उनके जीवन परिचय (Rohit Sharma Biography in hindi) के बारे में बतायेगे|
Rohit Sharma Biography in hindi-रोहित शर्मा का जन्म
रोहित शर्मा का पूरा नाम रोहित गुरुनाथ शर्मा है इनका जन्म 30 अप्रैल 1987 में बसोड़ नागपुर महाराष्ट्र में हुआ इनके पिता का नाम गुरुनाथ शर्मा और माँ का नाम पूर्णिमा शर्मा है। इन्होने अपने स्कूल की शिक्षा को स्वामी विवेकानन्द इंटरनेशनल स्कूल मुंबई से कम्पलीट की।
इनका खेल के प्रति ज्यादा ध्यान होने की बजह से इसके चाचा जी ने इसने क्रिकेट अकादमी में एडमिशन कराया और वहा से कोच दिनेश लाद ने इन्हे स्कॉलरशिप दिलवा कर दूसरे स्कूल में दाखिला करवाया| रोहित शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत एक गेंदबाज के रूप में की।
रोहित शर्मा की पर्सनल लाइफ-
रोहित शर्मा की शादी रितिका सजदेह से हुयी वह पहके मुंबई इंडियंस टीम की स्पोर्ट्स मैनेजर का काम करती थी रितिका और रोहित शर्मा एक ब्रांड शट के दौरान 2008 में मिले और 6 साल रिलेशनशिप चलने के बाद इन्होने 13 दिसंबर 2015 को शादी की और इनकी एक बेटी भी है जिसका नाम समायरा है।
रोहित शर्मा का क्रिकेट करियर-
रोहित शर्मा ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत वेस्ट ज़ोन की तरफ 2005 में की थी इन्होने अपना पहला मैच देवधर ट्रॉफी ग्वालियर में खेला था इन्होने उस सीरीज के एक मैच में 123 गेंद में 142 रन बनाये और यह मैच नार्थ ज़ोन के खिलाफ खेला था| इसके बाद इन्होने अबू धावी में भारत ए की तरफ से अच्छा प्रदर्शन किया इसके बाद इन्हे चैंपियंस ट्रॉफी में शामिल किया गया।
भारत ए की तरफ से न्यूजीलैंड ए के खिलाफ 2006 में और रणजी ट्रॉफी की शुरुआत 2007 में की इसके बाद में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद इन्हे मुंबई रणजी टीम का कप्तान बनाया गया।
Rohit Sharma Biography in hindi इंटरनेशनल करियर-
वन डे करियर-रोहित शर्मा ने वन डे इंटरनेशनल करियर का डेब्यू 23 जून 2007 में आयरलैंड के खिलाफ किया था और उन्होंने कई मैच में अच्छा प्रदर्शन किया बाद रोहित शर्मा ने अपना पूरा ध्यान बल्लेबाज़ी पर दिया और फिर कुछ दिन टीम से बहार रहने के 2009 में रणजी ट्रॉफी में तेहरा शतक लगाकर सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया इसके बाद रोहित शर्मा को वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया।
फिर उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम में शामिल किया गया और रोहित शर्मा इस सीरीज में मन ऑफ द मैच रहे इसके बाद रोहित शर्मा ने टीम में अपनी जगह ओपनिंग में पक्की की।
टी-20 करियर- रोहित शर्मा ने अपने टी-20 डेब्यू 19 सितम्बर 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था और उन्होंने अपने टी-20 करियर में बहुत सफलता हासिल की और अभी इंडिया टीम की तरफ से कप्तानी करते हुए 2024 का वर्ल्ड कप भी जीता।
इन्होने अपने करियर में 159 मैचों में 4231 रन बनाये है इन्होने इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 5 शतक भी लगाए है जिसमे 32 फिफ्टी शामिल है और 2024 वर्ल्ड कप जीतने के बाद उन्होंने और विराट कोहली ने इस फॉर्मेट से सन्यास ले लिया है।
टेस्ट करियर- इन्होने अपने टेस्ट करियर में डेब्यू 6 नवंबर 2013 में किया और डेब्यू मैच में 177 रन की पारी खेली और उसके बाद में इन्हे 2018 में टेस्ट सीरीज के लिए सेलेक्ट किया गया अभी इंडिया की टेस्ट टीम के कप्तान है।
इन्होने केवल 59 टेस्ट मैच की 101 परियो में 4138 रन बनाये है जिसमे 12 शतक और 17 अर्धशतक, 1 दोहरा शतक शामिल है।
इंडियन प्रीमियर लीग- रोहित शर्मा ने 2008 में डेक्केन चार्जर्स की तरफ से अपना पहला मैच हैदराबाद के खिलाफ खेला था इस सीजन रोहित शर्मा को 5 करोड़ में खरीदा उसके बाद रोहित शर्मा को 2009 के ऑक्शन में मुंबई टीम ने ख़रीदा और उन्हें 2013 में मुंबई का कप्तान बनाया। और मुंबई टीम को 2013 में ipl ट्रॉफी जितायी।
रोहित शर्मा को अपने करियर में मिले अवार्ड-
- 2015 में अर्जुन पुरस्कार मिला
- राजीव गांधी खेल रत्न
- GQ अवार्ड फॉर स्पोर्टमैन ऑफ द ईयर
- ICC ODI प्लेयर ऑफ द ईयर
- ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप
रोहित शर्मा के अनोखे रिकॉड्स-
- इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 582 छक्के
- विश्व कप में सर्वाधिक 7 शतक
- 10 वर्षो में 50+ के औसत से रन बनाने वाले खिलाडी
- सर्वाधिक 2 बार एशिया कप ख़िताब जीतने वाला खिलाडी
- वन दे में तीन बार 200+ रन बनाने वाला खिलाडी
Read More- Virat Kohli Biography: Birth, Career, Records