Tom Cruise Biography in hindi-
Tom Cruise Biography in hindi-टॉम क्रूज का जन्म 3 जुलाई 1962 में सिरेकस न्यू यॉर्क में हुआ था इनकी माँ का नाम मैरी ली जो की एक एजुकेशन टीचर है। और पिता का नाम थॉमस क्रूज और वो एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर थे इन्होने अपने 14 वर्ष की उम्र में लगभग 15 स्कूल बदले|
इन्होने तीन सादिया की इन्होने अपनी पहली शादी 9 मई 1987 में मिमी रोजर्स से शादी की और 4 फ़रबरी 1990 में तलाक हो गया इसके बाद 1990 में निकोल किडमैन से शादी की और इनके 2 बच्चे गोद लिए और फिर 2001 में इनका तलाक हुआ फिर 18 नवंबर 2006 को कैटी होम्स से शादी की और इनका एक बच्चा हुआ और फिर 20 अगस्त 2012 में उनका तलाक हुआ और फिर उन्होंने कभी शादी नहीं की|
लोकप्रियता और सुपरहिट फिल्म-
टॉम क्रूज की गणना 1990-91-97 की पीपल पत्रिका में हुयी और 1995 में एम्पायर पत्रिका में उनकी गिनती बड़े बड़े अभिनेताओं में होने लगी टॉम क्रूज हॉलीबुड के एक बहुत बड़े अभिनेता बनके उभरे और इसके बाद दुनिया के इनकी गिनती सबसे खूबसूरत लोगो में होने लगी इसके बाद में 16 जून 2006 में फोब्स पत्रिका में सबसे बड़ी हस्तियों में इनका नाम शामिल हुआ इन्होने द सेलिब्रिटी 100 का प्रकाशन किया।
इसके बाद में तो टॉम क्रूज ने एक से एक बढ़कर फिल्म दी और उन फिल्मो ने उन्हें एक सुपरस्टार बनाया टॉम क्रूज की इंटरनेट फैन फॉलोविंग 30 मिलियन के आस पास की है और इसके बाद में 10 अक्टूबर 2006 में जापान ने टॉम क्रूज दिवस के रूप में घोसित किया जापान स्मारक दिवस संघ ने कहा की उनको इसलिए एक खास दिन से सम्मानित किया जायेगा
Tom Cruise Biography in hindi सुपरहिट फिल्मे टॉप 10-
- 1981 में आयी Endless Love
- 1981 में इनकी दूसरी मूवी Taps
- 1983 में The Outsiders मूवी को लोगो ने बहुत पसंद किया था
- 1983 में All the Right Moves
- इनकी 1983 में तीसरी मूवी Risky Business आयी
- 1986 में Jerry Maguire मूवी आयी
- 1989 में Born on the Fourth of July
- 1999 में Mangolia मूवी आयी
- 1996 में Mission Impossible आयी
- इसके बाद में इनकी 2000 में Mission impossible 2nd
Tom Cruise Biography in hindi टॉम क्रूज को मिले पुरस्कार-
टॉम क्रूज की Jerry Maguire, Mangolia और Born on the Fourth of July इन तीनो फिल्मो ने तीन बार गोल्डन ग्लोब अवार्ड जीता और इन्होने अलग अलग देशो के फिल्म फेस्टिवल में 100 से ज्यादा अवार्ड जीते हुए है और इन्होने अवार्ड् फंक्शन से 50 अवार्ड जीते हुए है।
इसके बाद में इन्हे बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी मिला हुआ है 2023 में इनकी फिल्म Top Gun Maverick को बेस्ट फिल्म का अवार्ड मिला इसके बाद Honorary Palme d’Or का 2022 में अवार्ड मिला।
टॉम क्रूज के बारे में-
- टॉम क्रूज अपने परिवार से 11 वर्ष की उम्र में ही अलग हो गए थे और इनका बचपन बड़े ही कष्ट और मुश्किलों में बीता इनके पिता का व्यवहार अच्छा नहीं था और इसकी फैमिली एक सामान्य फैमिली थी।
- स्कूल में भी टॉम क्रूज के हालत ज्यादा अच्छे नहीं थे उन्हें
- बचपन से ही एक बीमारी का डिस्लेक्सिया का शिकार हो गए।
- खेल कूद में टॉम क्रूज शुरू से अच्छे थे फुटवॉल उनका सबसे फेवरेट खेल था करियर के शुरू में उन्हें फूटवालेर बनने का फैसला किया और एक मैच में बियर पीते पकडे गए और उन्हें वहा से निकल दिया गया।
- आज टॉम क्रूज हॉलीवुड के एक बहुत बड़े सुपरस्टार है जिन्होंने एक से एक बड़ी फिल्मे दी अपनी एक अलग ही पहचान बनायीं।
Tom Cruise Biography in hindi टॉम क्रूज की सामान्य जानकारी-
उनके अभिनय के आदर्श पॉल न्यूमेन है क्रूज के बहुत अच्छे दोस्त भी है इन्होने द कलर ऑफ मनी पर एक साथ काम किया था न्यूमैन ने उन्हें रेसिंग में शामिल किया।
उसके बाद टॉम क्रूज ने अपनी फिल्मो में खुद स्टंट करते नज़र आये जिसमे से उन्होंने Mission Impossible 2 में खुद के स्टंट किये जिसमे बुर्ज खलीफा पर चढ़ना उनके खुद के स्टंट है।