अनिल कपूर द्वारा होस्ट किए गए रियलिटी शो बिग बॉस 3 का सफर धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है,
अभी तक बिग बॉस में गिनती के खिलाड़ी बचे हुए हैं, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की माने तो
टॉप 5 खिलाड़ियों की लिस्ट सामने आई है
क्या दीपक चौरसिया का बिग बॉस का सफर खत्म हो गया-
बिग बॉस के घर में रहकर चाचा के नाम से मशहूर दीपक चौरसिया का सफर खत्म हो गया है
दीपक चौरसिया बिग बॉस के घर में कुछ करते नजर नहीं आए उसके बाद में भी अभी तक
बिग बॉस के घर में है ऐसे में लोग बड़े ही शोक हुए
टॉप 5 खिलाड़ियों के नाम की सूची-
ताजा अपडेट की माने तो लव कटारिया का नाम लिस्ट में सबसे ऊपर है जिस तरह लव कटारिया ने बिग बॉस में
जिस तरह की परफॉर्मेंस दी वो काबिले तारीफ है लिस्ट में दूसरे नंबर पर सना मकबूल का नाम है बिग बॉस में अपनी
अलग क्षवी बनाने वाले नैजी लिस्ट में तीसरे नंबर पर है लिस्ट में चौथे नंबर पर विशाल पांडे का नाम शामिल है
लिस्ट में पांचवा नाम शिवानी कुमारी का नाम भी शामिल है पाँच प्रतियोगी में मुझे कोन इस बार बिग बॉस की ट्रॉफी
उड़ाएगा ये तो वक्त ही बताएगा
ख़तरे में विशाल और रणवीर की दावेदारी-
बिग बॉस के घर का अगला एविक्शन देखने लायक होगा क्योंकि एविक्शन से विशाल और रणवीर
की दावेदारी का पता लगेगा क्योंकि बिग बॉस ने अपनी वोटिंग चालू कर दी है दोनों को बहुत ही
कम वोट देखने को मिला है अब दोनों प्रतियोगी अपने दर्शकों को अपनी तरफ आकर्षण करते
नजर आए क्या विशाल और रणवीर पॉपुलर्टी लिस्ट में अपनी जगह बना पाएंगे