Duleep trophy 2024 1st match ind A vs ind B
Duleep trophy 2024 1st match: Ind ए और Ind बी का पहला मैच 5 सितंबर से 9 तक चलेगा दलीप ट्रॉफी 2024 में कुल 4 टीमें Ind A, Ind B,Ind C, Ind D टीम हैं और मैच शेड्यूल और खिलाड़ी का नाम किस मैदान पर होंगे मैच आपको हम इस ब्लॉग में बताएंगे।
केएल राहुल काफी समय से अपनी खराव फॉर्म से गुजर रहे है ऐसे में केएल राहुल को दुलीप ट्रॉफी में काफी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। राहुल श्रीलंका सीरीज में भी फ्लॉप रहे थे
Duleep trophy 2024 ind A Squads:
Duleep trophy 2024 में Ind A की squads में 15 प्लेयर है जो की इस प्रकार है
शुभमन गिल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिवम दुवे, तनुष कोटियन, कुलदीप यादव,आकाश दीप, आवेश खान, खलील अहमद, तिलक वर्मा, विश्वथ कवेरप्पा, शाश्वत रावत, कुमार कुशाग्र
Duleep trophy 2024 1st match- इस मैच में Ind B की squads में 15 प्लेयर है
अभिमन्यु ईस्वरन (कप्तान), यशस्वी जैसवाल, सरफ़राज़ खान, ऋषभ पंत(wk), मुशीर खान, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुन्दर, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, यश दयाल, राहुल चाहर, न जगदीसन, मोहित अवस्थी
Duleep trophy 2024 1st match report:
दुलीप ट्रॉफी 2024 का पहला मैच 5 सितम्बर से शुरू हुआ है। यह मैच म चिन्नास्वामी स्टेडियम बैंगलुरु में खेला जा रहा है इस मैच मैच में Ind A ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग करने का फैसला किया और यह मैच 9:30 AM पर शुरू हुआ था इस मैच में आपको तपन शर्मा ,स्वरूपानंद कन्नूर और डेनियल मनोहर अंपायरिंग करते दिखेंगे।
Duleep trophy 2024 1st match scorecard
Ind B पहले बल्लेबाजी करने उतरी और 36 ओवरों में 84 रन बनाकर 5 विकेट गवा चुकी थी यशस्वी जैसवाल ने 59 गेंद खेलते हुए 30 रन बनाये और अभिमन्यु ईस्वरन कप्तान ने 42 गेंदों में 13 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा उसके बाद सरफ़राज़ खान ने 35 गेंदों में 9 रन बनाये
ऋषभ पंत ने 10 गेंदों में 7 रन बनाये उसके बाद में खेलने आये नितीश रेड्डी अपना खाता भी न खोल पाए अभी Ind B टीम के मुशीर खान और वाशिंगटन सुन्दर क्रीज पर मौजूद है।
Duleep trophy 2024 1st match Ind A bowling:
Ind A ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग करने का फैसला किया और खलील अहमद को 10 ओवर में 1 विकेट लेकर 2 ओवर मेडन कराये इसके बाद में आकाश डीप ने 14 ओवर में 2 विकेट लेकर 5 ओवर मेडन कराये और आवेश खान ने 11 ओवर में 4 ओवर मेडन करते हुए 2 विकेट लिए है।
Duleep trophy 2024 Ind C squads:
India C: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), साई सुधरसन, रजत पाटीदार, अभिषेक पोरेल(wk ), सूर्यकुमार यादव, बी इंद्रजीत, ह्रितिक शौकीन, मनव सुथार, गौरव यादव, वयशक विजयकुमार, अंशुल खम्बोज, हिमांशु चौहान, मयंक मारकंडे,आर्यन जुयल(wk), संदीप वारियर
India D: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अथर्वा तैडे, यश दुबे, देवदत्त पडीक्कल, ईशान किशन(wk), रिक्की भुई, सारांश जैन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आदित्य ठाकरे, हर्षित राणा, तुषार देशपांडे, आकाश सेनगुप्ता, Ks भारत(wk), सौरभ कुमार।