Devara Movie 2024 Part-1:
जूनियर एनटीआर की नई अपकमिंग मूवी देवरा 27 सितम्बर 2024 रिलीज़ होने वाली है इस फिल्म आपको पिराटस ऑफ़ करिबीन औरगेम्स ऑफ थ्रोन्स की झलक देखने को मिल सकती है। जैसा की इसके ट्रेलर में दिखाया गया है फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है।
Devara Movie 2024 Part-1: देवरा मूवी पार्ट-1 का इंतज़ार ख़त्म होने जा रहा है ऐसे में मूवी की टक्कर सलार और पुष्पा जैसी मूवी से देखने को मिलेगी। 2023 में आयी सलार मूवी ने बॉक्सऑफिस पर कमाल का कलेक्शन किया उसके बाद में कल्कि और देवरा मूवी टक्कर देने के लिए 27 सितम्बर को रिलीज़ होगी।
यह एक एक्शन ड्रामा और थ्रेलर मूवी है इस मूवी में आपको विलेन के रोल में सैफ अली खान नज़र आएंगे इस फिल्म समुंद्री दुनिया दिखाई गयी है जिसमे खून खरवा और एक्शन से भरपूर यह मूवी जबरदस्त एक्शन के साथ रिलीज़ होगी इस मूवी में डार्क सीन आपको ज्यादा नज़र आएंगे।
Devara Movie 2024 Part-1 एक्टर और एक्ट्रेस
इस मूवी में आपको मेन रोल में जूनियर एनटीआर और एक्ट्रेस जानवी कपूर नज़र आएंगे इस फिल्म में विलेन के रोल में सैफ अली खान देखने को मिलेंगे और इस फिल्म में मेका श्रीकांत और प्रकाश राज भी नज़र आएंगे।
Devara Movie 2024 crew and cast:
इस फिल्म के crew और casting की बात करे तो इस फिल्म को प्रोडूसर नंदामुरी कल्याण राम और सुधाकर मिक्कीलीनेनी किया है और इस फिल्म को सबु सायरिल डिजायन किया है और इस फिल्म का ट्रेलर देख के पता लगता है की फिल्म किस लेवल की बनी है और यह एक बहुत बड़ी फिल्म है इस फिल्म का बजट 300 करोड़ के आस पास बताया जा रहा है।
इस मूवी के डायरेक्टर और लेखक कोरटला शिव ने लिखा है इस मूवी का म्यूजिशियन अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है जो इस मूवी को और बेहतर बनता है इसके बैकग्राउंड में जो म्यूजिक है उसे देखकर आपको मज़ा आ जायेगा इस मूवी की सिनेमेटोग्राफी आर रत्नावेलु ने की है
जूनियर एनटीआर की पिछली मूवी-
जूनियर एनटीआरऔर राम चरण ने एक साथ काम करके एक ब्लॉकबस्टर मूवी दी जिसका नाम ट्रिपल आर था ऐसे में इस मूवी बॉक्सऑफिस के सरे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और इस फिल्म का नाटो-नाटो सांग पहला ऑस्कर अवार्ड जीता ये साउथ का पहला सांग था जिसे ऑस्कर अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया ये फिल्म फंस ने बहुत ही ज्यादा पसंद की थी|
ये मूवी 5 भाषाओ में रिलीज़ होगी जो तेलुगु , मलयालम, कन्नड़ और तमिल,हिंदी में रिलीज़ होगी
इसे भी पढ़े- Double iSmart New Upcoming Movies 2024: की ब्लॉकबस्टर फिल्म