Ind vs Sl 1st match result 2024: श्रीलंका ने इंडिया को 230 रनो का टारगेट दिया
Ind vs Sl 1st match result 2024: इंडिया और श्रीलंका का 3 वन डे सीरीज का पहला मैच था श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया मैच श्रीलंका के कोलम्बो में खेला जा रहा है श्रीलंका के लिए ओपन करते हुए अविष्का फर्नांडो के साथ पथुम निसंका आये| उसके बाद में ओवर लेके आये मोहम्मद सिराज ने अविष्का फर्नाडो को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया श्रीलंका की तरफ से दो खिलाड़ियों ने फिफ्टी लगाई पथुम निसंका 75 गेंदों में 56 रन और बेल्लालागे ने 65 गेंदों में 67 रन बनाये| बेल्लालागे के 67 रनो की मदद से श्रीलंका ने 230 रन का टारगेट दिया|
इंडिया टीम के बॉलर्स को कितने विकेट मिले- सिराज ने टोटल 8 किये जिसमे से 2 ओवर मेडन और 1 विकेट ली और 36 रन दिए| इंडिया टीम के लिए अर्शदीप और अक्षर पटेल ने 2-2 लिए जबकि अर्शदीप ने 8 ओवर में 47 रन दिए वही अक्षर पटेल ने 10 ओवर में 33 रन दिए|
इंडियन टीम परफॉर्मन्स- इंडिया टीम को श्रीलंका ने 230 रनो का टारगेट दिया और टारगेट का पीछा करने उतरे इंडिया टीम ओपनर रोहित शर्मा ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 47 गेंदों में 58 रन बनाये और शुभमन गिल ने 35 गेंदों में केवल 16 रन ही बना पाए उसके बाद में विराट कोहली ने 24 रन , श्रेयस अय्यर ने 23 रन और केएल राहुल ने टीम के 31 रन बनाये उसके बाद में अक्षर पटेल और शिवम दुवे ने टीम के लिए 33 और 25 रन बनाये|
श्रीलंका के बॉलर्स को कितने विकेट मिले- दुनिथा बेल्लालागे ने 9 ओवर किये जिसमे 2 विकेट लेकर 1 ओवर मेडन कराया और श्रीलंका टीम के लिए सबसे ज्यादा वनिंदू हसरंगा और चरिथ असलंका ने 3-3 विकेट लिए|
Ind vs Sl 1st match result 2024: इंडिया टीम के बल्लेबाजों पर श्रीलंका के गेंदबाज़ पड़े भारी एक-एक करके पूरी टीम को 48 भी नहीं खेलने दिए और मैच का फैसला टाई रहा |
सवाल- काफी समय से बहार होने की बजह से श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की फॉर्म पर सवाल उठ रहे है हालाँकि दोनों खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप 2023 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था ऐसे में क्या अगले मैच में टीम मैनेजमेंट कोई बदलाव कर सकता है क्यों की 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से श्रीलंका ने बढ़त बना ली है ऐसे में क्या टीम में कोई बदलाव देखने को मिल सकता है| इन दोनों टीमों के अगला मुकाबला 4 अगस्त को कोलोंबो में खेला जायेगा|
2 thoughts on “Ind vs Sl 1st match result 2024: श्रीलंका और इंडिया का मैच रहा टाई श्रीलंका ने दिया 230 रनो का टारगेट”