इंतज़ार हुआ ख़त्म बवाल मचाने आ रही है MG Windsor न्यू कार जो की एक इलेक्ट्रिक कार है। किस किस फीचर्स के साथ होगी लांच
MG Windsor EV भारत में एक शानदार फीचर्स के साथ 11 सितम्बर को लांच होने जा रही है ये गाड़ी अपने दमदार फीचर के साथ और एक अच्छे लुक के साथ पेश होने जा रही है। विस्तार में जानिए इसके बारे में
एमजी मोटर भारत में अपनी पहली इलेक्टिक कार लॉच करने जा रही है यह कार इंडोनेसिया में क्लाउड EV के नाम से जानी जाती है इस में इसे भारत में 11 सितम्बर को लॉच किया जायेगा।
MG Windsor EV 2024 का इंटीरियर के बारे में-
MG Windsor EV कार में पीछे की तरफ 135-डिग्री तक सीट्स को झुकाया जा सकता है इसमें तीन रियर सीट बेल्ट के साथ दी गयी है इसमें एक रियर आर्मरेस्ट और बड़े पैटर्न बाले स्टिचिंग के साथ फॉक्स लेदर सीट दी गयी है ऐसी के साथ इसमें एक रियर AC वेल्ट भी दी गयी है।
MG Windsor EV 2024 फीचर्स-
MG Windsor EV में एम्बिएंट लाइटिंग नीले रंग की है इसमें 15.6-इंच टचस्क्रीन , 8.8-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले ,वायरलेस और फोन चार्जिंग , इलेक्ट्रिकली अडजस्टेबल फ्रंट सेट देखने को मिलेगा और इसमें एक इलेक्ट्रिक टेलगेट मिलेगा इंटीरियर की तरफ से एक फ्लोटिंग टचस्क्रीन मिलेगा। विंडसर EV एक बड़ी हैचबैक और एक एमपीवी का मिश्रण है इसकी लम्बाई 4.3 मीटर और व्हीलबेस 2700mm है। और यह 5-सीटर में उपलब्ध होगी।
MG Windsor EV में इलेक्ट्रिक पावर, रेंज और बैटरी-
MG Windsor EV में आपको दो बैटरी ऑप्शन के साथ 37.9kWh और 50.6kWh मिलेंगे। जो सिंगल व्हील ड्राइव मोटर को पावर देंगे इसकी रेंज 360 किमी. और 460 किमी. होगी। यह 136 PS की पावर और 200 Nm का टोर्च जनरेट करेगा। यह बहुत जल्द ही भारतीय मार्किट में नज़र आएगी।
MG Windsor EV 2024 शोरूम प्राइस-
MG Windsor EV एक इलेक्टिक कार है। इस कार को लेकर बताया गया है की कंपनी के EV पोर्टफ़ोलिये के सबसे नीचे की पोजीशन वाली कार है इस में इसकी शोरूम प्राइस 20 रुपये हो सकती है।
कम्पटीशन किस कार से होगी-
MG विंडसर EV के मोडल और शोरूम प्राइस को देखते हुए यह कार tata नेक्सॉन और tata कर्व और सिट्रोन बेसाल्ट को टक्कर देती नज़र आएगी
इसे भी पड़े- Tata कर्व कार के क्या-क्या फीचर्स और इंटीरियर बारे में पढ़े