Olympic Paris 2024:10 मीटर एयर पिस्टल में भारत की मनु भाकर ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है पेरिस ओलिंपिक 2024 में बहुत ही कमाल का प्रदर्शन किया है और अपने देश की सबसे पहली ओलिंपिक मेडल जीतने वाली भारतीय महिला एथिलीट बनी| उनके 221.7 थे अब भारत ने इसी के साथ पेरिस ओलिंपिक में अपना पहले मेडल का खाता खोल लिया हैं|
ओलिंपिक में पदक जीतने वाली मनु भाकर कौन है-
मनु भाकर का जन्म 18 फरबरी 2002 को हरियाणा के झज्जर में हुआ था| मनु भाकर एक भारतीय निशानेबाज है| मनु के पिता का नाम राम किशन भाकर जो मर्चेंट नेवी में इंजीनियर है उनकी माँ सुमेधा एक स्कूल टीचर है| उन्हें बचपन से ही खेल के प्रति अलग ही रूचि थी| स्कूल के दिनों मनु को टेनिस, मुक्केबाज़ी और स्केटिंग जैसे खेल खेलना पसंद था| और 14 साल की उम्र में मनु ने शूटिंग में अपना करियर बनाने फैसला लिया| और उनके इस फैसले ने उन्हें आज ओलिम्पियन बना दिया|
इंटरनेशनल डेब्यू और मेडल-
इस भारतीय ने 2017 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू करके अपने करियर की शुरुआत की मनु के कोच यशपाल राणा ने उन्हें ट्रेनिंग दी|
- 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल कम्पटीशन में स्वर्ण पदक जीता|
- 2019 आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल कम्पटीशन में साथी खिलाडी ओम प्रकाश मिथरवल के साथ स्वर्ण पदक जीता
- 2021 आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में मनु ने महिलाओं की 25 मीटर कम्पटीशन में स्वर्ण पदक जीता|
- 2024 पेरिस ओलिंपिक के तीनो कम्पटीशन – 10 मीटर एयर पिस्टल, 10 मीटर एयर पिस्टल टीम और 25 मीटर पिस्टल में क्वालीफाई किया|
- 2024 पेरिस ओलिंपिक में भारत को पहला मैडल दिलाने वाली खिलाडी एथिलीट बनी है, उन्होंने अभी ब्रॉन्ज मेडल जीता|
पेरिस ओलिंपिक 2024 में भारत को पहला पदक दिलवाकर इतिहास रचने वाली मनु भाकर ने टोक्यो ओलिंपिक 2020 में डेब्यू किया था| हालाँकि टोक्यो ओलिंपिक में बंदूक ख़राब होने की बजह से क्वालीफाई नहीं कर सकी और मैडल जीतने से रह गया था लेकिन इस वार मनु भाकर ने ब्रॉन्ज पदक हासिल किया पुरे देश के लिए बहुत ही गर्व की बात है|
मनु भाकर ने पदक जीतने के बाद कहा ,” मैं काफी टाइम से गीता पढ़ रहा हु इसलिए सिर्फ मेरे दिमाग में एक ही बात थी की काम वही करो जो तुम्हे करना है फिर चाहे भाग्य में जो भी हो लेकिन तुम परिणाम को नियंत्रण नहीं कर सकते|