Suryakumar yadav: भारत और श्रीलंका सीरीज शुरू होने से पहले बड़ी खबर सामने आई है कि T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद इंडिया टीम के नए कप्तान सूर्यकुमार यादव को चुना गया टीम के नए कोच गौतम गंभीर को चुना गया t20 वर्ल्ड कप रोहित शर्मा की अगुआई में जीते थे उस समय पर टीम के कोच राहुल द्रविड़ थे और वर्ल्ड कप जीतने के रोहित शर्मा ने t20 से सन्यास ले लिया था ऐसे में सभी का मानना था कि हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया जायेगा लेकिन गौतम गंभीर के कोच बनाते ही सूर्यकुमार यादव को कप्तान बना दिया गया
इस वक्त भारतीय टीम श्रीलंका के दौरे पर है वही भारत-श्रीलंका सीरीज शुरू होने से पहले बड़ी खबर सामने आई है मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सूर्यकुमार यादव के वपताएँ बनाने के बाद भारतीय टीम के पहले मैचों में हार्दिक पंड्या नहीं आये इसके लगातार अटकलों का शिलशिला अभी गर्म है
बीसीसीआई के चीफ सलेक्टर अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर ने सूर्यकुमार को कप्तान बनाया और बताया जाता है हार्दिक पंड्या से सूर्यकुमार यादव की फिटनेस ज्यादा बेहतर है और गौतम गंभीर ने बताया था की सूर्यकुमार यादव कप्तानी के लिए बेहतर विकल्प है इंडिया टीम के हेड कोच ने बताया कि हार्दिक पंड्या से सूर्यकुमार का T20 में औसत अच्छा है
सूर्यकुमार और हार्दिक पंड्या Compair :
सूर्यकुमार यादव – सूर्यकुमार यादव ने अब तक 68 इंटरनेशनल T20 मैच खेले हुए है 65 इनिंग में 2340 रन बनाये है और इनका T20 में highest score 117 है strike rate 167 है T20 में 19 fifty है T20 में century 4 है
हार्दिक पांड्या- हार्दिक पांड्या ने अब तक 100 इंटरनेशनल T20 मैच खेले हुए है 77 इनिंग में 1492 रन बनाये है और इनका T20 में highest score 71 है strike rate 140 का है इन्होने अपने पुरे करियर में 4 हाफ सेंचुरी लगाई है