इंडिया और श्रीलंका के बीच कल से 3 T20 और 3 Odi मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है| कल होने जा रहा मैच पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जायेगा| मैच कल शाम 7 बजे से शुरू होगा|T20वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित शर्मा ने सन्याश लिया था ऐसे में सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया और गौतम गंभीर टीम के हेड कोच बने शनिवार से T20 मैचों की सीरीज का आगाज होगा ऐसे में अब शुरू होगा गौतम गंभीर का युग सूर्यकुमार कल अपने एक नए युग का प्रारम्भ करेंगे और T20 को नयी उचाईयो पर ले जायेंगे|
Ind vs Sl 2024 Schedule-
इंडिया और श्रीलंका के बीच में 3 T20मैचों की सीरीज 27 जुलाई से शुरू होगी इन दोनों टीमों का पहला मुकाबला पल्लेकेले में शाम 7 बजे से खेला जायेगा और दूसरा मुकाबला पल्लेकेले में 28 जुलाई को खेला जायेगा और तीसरा मुकाबला 30 जुलाई को पल्लेकेले में खेला जायेगा
इंडिया टीम का Squads- टीम इंडिया की Squad में total 15 प्लेयर है कुछ इस प्रकार से
1.सूर्यकुमार यादव (कप्तान) 2.शुभमन गिल 3. यशस्वी जैसवाल 4. रिंकू सिंह 5. शिवम दुबे 6. हार्दिक पांड्या 7. वाशिंगटन सुन्दर 8. रियान पराग 9.अक्षर पटेल 10. संजू सेमसन(विकेटकीपर) 11. ऋषभ पंत(विकेटकीपर) 12. रवि बिश्नोई 13. मोहम्मद सिराज 14. अर्शदीप सिंह 15.खलील अहमद
श्रीलंका टीम का Squads- श्रीलंका टीम की Squad में total 16 प्लेयर है कुछ इस प्रकार से
1.चरिथ असलंका (कप्तान ) 2. पथुम निसंका 3. अविष्का फर्नांडो 4. चामिंडू विक्रमासिंघे 5. कमिंडू मेंडिस 6. दसुन शनाका 7. वनिंदू हसरंगा 8. दुनिथ वेल्लालागे 9. कुसल परेरा (विकेटकीपर) 10. कुसल मेंडिस(विकेटकीपर) 11. दिनेश चंडीमल (विकेटकीपर) 12. महीश तीक्षणा 13. मथीशा पथिराना 14. बिनुरा फर्नांडो 15. असिथा फर्नांडो 16. दिलशान मधुशंका
इंडिया टीम के वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने T20 से सन्याश ले लिया है ऐसे में टीम के नए कप्तान के रूप में सूर्यकुमार यादव को T20 की कमान मिली और इंडियन टीम के नए हेड कोच के रूप में गौतम गंभीर को कमान सौंपी गयी| T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद यह पहली सीरीज श्रीलंका के खिलाफ श्रीलंका में होगी | ऐसे में सबकी नज़र इस सीरीज पर होगी
इंडिया और श्रीलंका की सीरीज लाइव कैसे देखे-
इंडिया और श्रीलंका का पहला मैच 27 जुलाई शाम 7 बजे से पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जायेगा|
इंडिया और श्रीलंका का लाइव मैच सोनी लिव पर देखने को मिलेगा|